संज्ञा(sangya)
Search for: SEAR संज्ञा: परिभाषा, भेद, उदहारण संज्ञा: परिभाषा, भेद, उदहारण क्या आप जानते हैं हमारे आस पास की ज्यादातर चीज़े संज्ञा है। फिर चाहे वो किसी व्यक्ति का नाम हो, वस्तु हों या मानवीय भाव हों। यहाँ Sangya या noun in Hindi से संबंधित संपूर्ण जानकारी, संज्ञा के कितने भेद होते हैं तथा 70+ महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न इस ब्लॉग में दिए गए हैं, जो संज्ञा से संबंधित आपका ज्ञान बढ़ाने में आपकी सहायता करेंगे। THIS BLOG INCLUDES: संज्ञा की परिभाषा संज्ञा वाक्य के 10 उदाहरण संज्ञा के कितने भेद होते हैं? 1) व्यक्तिवाचक संज्ञा (Proper Noun in Hindi) व्यक्तिवाचक संज्ञा के उदाहरण 2) जातिवाचक संज्ञा (Common Noun in Hindi) जातिवाचक संज्ञा के उदाहरण 3) भाववाचक संज्ञा (Abstract Noun in Hindi) भाववाचक संज्ञा के उदाहरण भाववाचक संज्ञा बनाना 4) समूहवाचक संज्ञा (Collective Noun) समूहवाचक संज्ञा उदाहरण 5) द्रव्यवाचक संज्ञा (Material Noun ) संज्ञा की परिभाषा संज्ञा उस विकारी शब्द को कहते हैं जिससे किसी वस्तु भाव और जीव के नाम का बोध हो मतलब कि किसी प्राणी, वस्तु, स्थान, भाव के नाम को संज्ञा क...